Bhopal: खाने की थाली में निकला कॉकरोच, फूड इंस्पेक्टर से शिक़ायत


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मरा हुआ कॉकरोच देख चौंक उठे ग्राहक, फूड इंस्पेक्टर से की गई शिकायत..!!

राजधानी भोपाल के नामी होटल की थाली में मरा हुआ कॉकरोच निकला है। थाली में मरा हुआ कॉकरोच देख ग्राहक चौंक उठे। जब उन्होंने होटल मैनेजर को थाली में कॉकरोच निकलने के विषय में बताया तो मैनेजर ने मानने से किया इंकार कर दिया। इसके बाद ग्राहक इब्राहिम अली दाऊदी ने  फूड इंस्पेक्टर से इसकी शिकायत।

घटना मंगलवार 21 मई की है। ग्राहक इब्राहिम अली दाऊदी भोपाल के घोड़ा नक्कास स्थित एक होटल में देर रात अपने दो साथी प्रभु पटेल और सचिन करोड़े के साथ घोड़ा नक्कास स्थित होटल में खाना खाने गए थे। उन्होंने 190 रुपए वाली थाली ऑर्डर की। जैसे ही वेटर ने थाली दी, सलाद में मरा हुआ कॉकरोच निकला।

सलाद में कॉकरोच निकलने के बाद ग्राहक बार-बार होटल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज चेक करने के लिए कहता रहा लेकिन होटल प्रबंधन ने इससे इंकार कर दिया।

इसका पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खाद्य अधिकारी का कहना है, कि शिकायत आयेगी तो कार्यवाही करेंगे।