राजधानी भोपाल में श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन के तहत पॉलिटेक्निक चौराहे के सामने टावर पर एक युवक के चढ़ने की ख़बर सामने आ रही है। युवक के टावर पर चढ़ने की इस घटना को देखकर लोगों को शोले फ़िल्म के सीन की तरह का नज़ारा देखने को मिला।
इस तरह का नज़ारा देखने के बाद लोगों की सांसें थम गईं। युवक को टावर से उतरने के लिए रेस्क्यू जारी है। मौके पर पुलिस पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है। युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा। युवक को लगातार पुलिस की ओर से समझाइश दी जा रही है।
दरअसल यहां पास में ही सीएम हाउस भी है। जिसके चलते चौराहे पर वीवीआईपी मूवमेंट बना रहता है।
आपको बता दें, कि इसी जगह से पहले भी कई और भी लोगों के मोबाइल टावर पर चढ़ने के मामले सामने आ चुके हैं।