Chhattisgarh Elections 2023: चाचा-भतीजे की लड़ाई में कौन है ताकतवर? भूपेश बघेल बोले- ''रिश्ते में हम बाप लगते हैं''


स्टोरी हाइलाइट्स

Chhattisgarh Elections 2023: पाटन विधानसभा सीट पर सीएम भूपेश बघेल के सामने उनके भतीजे चुनावी मैदान में उतरे हैं. भतीजे से चुनावी टक्कर के बीच CM बघेल का एक बड़ा बयान सामने आया है..!!

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह मतदान शुरू हुआ. पहले चरण के तहत 20 सीटों में से 10 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. जबकि, बाकी 10 सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ. जो दोपहर में भी शांतिपूर्ण तरीके से जारी हैं.

वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मतदान के दौरान एक फिल्मी डायलॉग बोला जो चर्चाओं में आ गया है. दरअसल, पाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सीएम बघेल के सामने बीजेपी की तरफ से उनके भतीजे विजय बघेल चुनावी मैदान में उतरे हैं.

भतीजे से चुनावी टक्कर को लेकर जब भूपेश बघेल से एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जो राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोर रहा हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने भतीजे विजय बघेल से हो रही चुनावी टक्कर को लेकर कहा, ‘रिश्ते में हम बाप लगते हैं.’ इतना ही नहीं यह डायलॉग बोलते समय वह खुद भी हंसे और आसपास के लोग भी हंसने लगे. इस डायलॉग के जरिए भूपेश बघेल ने साफ़ कर दिया है कि चाचा-भतीजे की इस चुनावी टक्कर में भतीजे को हार का सामना करना पड़ेगा.

पाटन सीट का क्या हैं चुनावी गणित-

पाटन सीट से सीएम भूपेश बघेल के सामने उनके भतीजे विजय बघेल बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं. विजय दुर्ग से बीजेपी के सांसद भी हैं. चाचा-भतीजे के बीच लंबे समय से सियासी घमासान चल रहा है. दोनों 2008 और 2013 में भी एक-दूसरे के सामने चुनावी हुंकार भर चुके हैं. हालांकि, 2008 में जहां विजय ने अपने चाचा को हराया था, वहीं 2013 में उनके भतीजे को हार का सामना करना पड़ा था.