MP Election 2023: रूठों को मनाने में BJP नाकाम! पूर्व महिला विधायक ने थामा AAP का दामन


स्टोरी हाइलाइट्स

MP Election 2023: बता दें कि ममता मीना चाचौड़ा से 2018 के विधानसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के खिलाफ चुनाव हार गई थीं. जिसके बाद बीजेपी ने इस बार उनका टिकट काटकर आईआरएस की पत्नी प्रियंका मीना को चुनाव में उम्मीदवार बनाया है.

MP Election 2023: चुनावी सरगर्मियां तेज़ होते ही राजनीति में दलबदल का सिलसिला भी ज़ोर पकड़ने लगता हैं. नेता अपनी सुविधाओं के अनुरूप पाला बदलने में जरा भी देर नहीं करते हैं. बीते लंबे समय से मध्यप्रदेश की राजनीति में भी नेताओं का दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है.

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों में नेता इधर से उधर सेंधमारी कर रहें है. ऐसे में प्रदेश की सत्ता पर लंबे समय से क़ाबिज बीजेपी भी अपने रूठों को मनाने में नाकाम नज़र आ रही हैं. यहीं कारण है कि टिकट नहीं मिलने से नाराज गुना के चाचौड़ा से पूर्व महिला विधायक ममता मीना ने बीजेपी से इस्तीफ़ा देकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया हैं.

इस्तीफ़े के बाद ममता मीना ने बीजेपी कार्यालय के मैंन गेट पर मत्था टेका और चली गई. जिसका वीडियो भी तेज़ी से वायरल हुआ. हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के अगले ही दिन उन्होंने आप (AAP) पार्टी ज्वाइन कर ली.

आप (AAP) पार्टी ज्वाइन करने के बाद ममता मीना ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली और पंजाब में आप सरकार के समय हुए विकास कार्यों का भी जिक्र किया. उम्मीद यह भी है कि उन्हें चाचौड़ा से आप (AAP) पार्टी टिकट भी देने की तैयारी में हैं. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

बीजेपी से इस्तीफ़े के बाद कहीं ये बड़ी बात-

बीजेपी संगठन में बीतें 20 सालों से कई अहम् पदों पर क़ाबिज रहीं ममता मीना ने इस्तीफे के बाद मीडिया से चर्चा में कहा था कि बीजेपी की दोहरी नीति के चलते हजारों कार्यकर्ताओं के कहने पर मैंने चुनाव मैदान में उतरने का मन बनाया है. इसी कारण आज मैंने सभी पदों के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा भोपाल में आकर दिया.

नई बीजेपी में केवल अवसरवादियों के लिए स्थान बचा- ममता मीना

इस्तीफ़े के दौरान ममता मीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘ट्विटर’ के ज़रिये कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भगवान गणेश जी का पूजन कर बीजेपी परिवार को दुखी मन से अलविदा कहा. बीजेपी में वर्ष 2002 से सदस्य रहते हुए खून पसीना लगाकर चाचौड़ा में कांग्रेस के अभेद गढ़ को ध्वस्त किया और पार्टी को नींव से खड़ा करा और कार्यकर्ताओं की ढाल बनी. पार्टी को परिवार मानते हुए सर्वोपरि रखा.

उन्होंने आगे लिखा, आज नई बीजेपी में केवल अवसरवादियों के लिए स्थान बचा है और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा. प्रदेश नेतृत्व के द्वारा विश्वासघात और छल किया जा रहा है. जिस पार्टी को माँ समान माना, उससे आज भारी मन से अलविदा.