UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी इंजीनियरिंग के स्टूडेंट लारेब हाशमी को लेकर नए खुलासे सामने आ रहे हैं. ख़बर की तरफ़ आगे बढ़े उससे पहले आपकों बता दें कि ये वहीं लारेब हाशमी है जिसने दो दिन पहले इलेक्ट्रिक बस कंडक्टर की गर्दन पर चापड़ से जानलेवा हमला किया था. इसके बाद बस से उतरकर फरार हो गया था. हमले में घायल कंडक्टर को प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बस कंडक्टर पर हमले के बाद लारेब ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो जिहादी नारेबाजी कर रहा था.
अब यूपी एटीएस और आईबी ने इस मामले को लेकर परिजनों और करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस हमले के बाद आरोपी लारेब हाशमी को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. हालांकि, पुलिस एनकाउंटर में पैर में गोली लगने की वजह से लारेब हाशमी घायल हो गया. जिसे अब रानी नेहरू हॉस्पिटल से प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल के अस्पताल में किया शिफ्ट कर दिया गया है. रविवार शाम अस्पताल में आरोपी छात्र का बयान मोबाइल पर रिकॉर्ड किए जाने के बाद प्रशासन ने उसे शिफ्ट किया.
फिलहाल, हालत में सुधार होने के बाद लारेब हाशमी को जेल की बैरक में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इस दौरान एजेंसियां उसे रिमांड पर लेकर भी पूछताछ कर सकती हैं. साथ ही आरोपी की तबीयत में सुधार होने पर ही पुलिस उसकी कस्टडी डिमांड मांगेगी. लेकिन, उससे पहले एजेंसियां सबूत जुटाने में लगी हुई है.
आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी-
आज सुबह ही प्रयागराज में आरोपी लारेब हाशमी के घर पर ATS ने तलाशी ली. इस दौरान ATS टीम को उसके कमरे से एक पेन ड्राइव भी मिली है. ख़बरों के मुताबिक, उस पेन ड्राइव में आतंकी संगठन हाफ़िज़ सईद का वीडियो भी मिला. यानी, उसका पाकिस्तान के आतंकियों से कनेक्शन हो सकता है. सूत्रों की मानें तो योगी सरकार अब आरोपी लारेब हाशमी के घर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है.
एक्स यूजर्स ने किया ये बड़ा खुलासा-
वहीं, इसी घटना का वीडियो शेयर करते हुए एक ट्विटर (X) यूजर्स 'Darab Farooqui' ने लिखा, इस पूरी तरह से बेतुके, बर्बर और अज्ञानतापूर्ण बकवास को रोकने की जरूरत है. लारेब हाशमी नाम के इस शख्स ने बस कंडक्टर पर हमला करने के लिए किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल किया. बाद में उसने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने खुद को इस्लाम का रक्षक होने का दावा किया.
जबकि, मामला सिर्फ बस किराये को लेकर था. वह धर्म के पीछे अपनी आपराधिकता छिपाकर अपने भयानक कृत्य के लिए सहानुभूति हासिल करने का प्रयास कर रहा है. इस तरह का व्यवहार ख़त्म होना चाहिए क्योंकि यह पूरी तरह से बर्बर और दुष्ट है.