टाटा-हल्दीराम से डील पर सामने आया बड़ा अपडेट, जानिए डिटेल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

स्नैक्स कंपनी हल्दीराम ने टाटा ग्रुप की कंपनी को 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की खबरों का खंडन किया है..!

स्नैक्स कंपनी हल्दीराम ने टाटा ग्रुप की कंपनी को 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की खबरों का खंडन किया है। स्टॉक एक्सचेंजों ने हिस्सेदारी खरीदने से जुड़ी खबरों को लेकर टाटा कंज्यूमर से स्पष्टीकरण मांगा था। जवाब में कंपनी ने कहा कि वह इस तरह की किसी भी बातचीत में नहीं है। 

इससे  एक रिपोर्ट में बताया था कि टाटा कंज्यूमर इंडियन फूडस्नैक्स मैन्युफैक्चर हल्दीराम की 51 स्नैक्स हिस्सेदारी खरीद सकती है। हालांकि दोनों के बीच 10 अरब डॉलर के वैल्यूएशन को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। टाटा ग्रुप की कंपनी को ये वैल्यूशन काफी ज्यादा लग रहा है।

हल्दीराम के स्नैक्स सिंगापुर और अमेरिका जैसे विदेशी बाजारों में भी बेचे जाते हैं। इसकी शुरुआत के 1937 में एक छोटी सी दुकान से हुई थी। हल्दीराम स्नैक्स सिंगापुर और अमेरिका जैसे विदेशी बाजारों में भी बेचे जाते हैं। इसकी शुरुआत 1937 में एक छोटी सी दुकान से हुई थी।

यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल के अनुसार, भारत के 6.2 अरब डॉलर के स्नैक्स मार्केट में हल्दीराम की लगभग 13 प्रतिशत हिस्सेदारी है। लेज चिप्स के लिए मशहूर पेप्सी का भी लगभग 13 फीसदी हिस्सा है। हल्दीराम स्नैक्स सिंगापुर और अमेरिका जैसे विदेशी बाजारों में भी बेचे जाते हैं। कंपनी के पास लगभग 150 रेस्तरां हैं। इसकी शुरुआत 1937 में एक छोटी सी दुकान से हुई थी। टाटा कंज्यूमर के पोर्टफोलियो में टी, कॉफी, बेवरेज और फूड शामिल है। टाटा कंज्यूमर यूके की चाय कंपनी टेटली का भी मालिक है। स्टारबक्स के साथ भी टाटा की साझेदारी है।