बजाज फाइनेंस पर RBI का एक्शन, लोन-डिस्ट्रीब्यूशन पर लगाई रोक


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

केंद्रीय बैंक ने बजाज फाइनेंस को कमियां दूर करने के लिए कहा है, जिसके बाद लगाए गए प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी..!!

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बजाज फाइनेंस को अपने दो लोन प्रोडक्ट ईकॉम और इंस्टा ईएमआई के तहत लोन की मंजूरी देने और डिस्ट्रीब्यूशन को तुरंत रोकने लिए कहा है। जानकारी के मुताबिक, बजाज फाइनेंस ने डिजिटल लोन गाइडलाइन के मौजूदा प्रावधानों का पालन नहीं कर रहा है, जिसके कारण यह कार्रवाई की है। केंद्रीय बैंक ने बजाज फाइनेंस को कमियां दूर करने के लिए कहा है, जिसके बाद लगाए गए प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी।

डिजिटल लोन के की- फैक्ट स्टेजमेंट में भी खामियां मिली थी। आरबीआई ने बयान जारी करते हुए कहा, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट 1934 की धारा 45 एल (1) (बी) के तहत अपनी शक्तियों को यूज करते हुए बजाज फाइनेंस लिमिटेड को लोन की मंजूरी और डिस्ट्रीब्यूशन रोकने का निर्देश दिया है। यह आदेश बजाज फाइनेंस के दो लोन प्रोडक्ट ईकॉम और इंस्टा ईएमआई पर लागू होगा। 

रिजर्व बैंक के डिजिटल लोन गाइडलाइन के मौजूदा प्रावधानों का पालन न करने, विशेष रूप से इन दोनों लोन प्रोडक्ट के बॉरोअर्स को की फैक्ट स्टेजमेंट इश्यू नहीं करने और डिजिटल लोन के की फैक्ट स्टेजमेंट में पाई गई खामियों के कारण यह कार्रवाई जरूरी हो गई है। आरबीआई के फैसले का असर देखने को नहीं मिला है। इस रोक के कारण बजाज फाइनेंस के शेयर में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि, आज भी बजाज फाइनेंस का शेयर 1.95 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी 50 का टॉप लूजर रहा।