Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर जोन पुलिस ने कुलगाम के कुज्जर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प की बात स्वीकार की है. पुलिस ने बताया कि इस इलाके में 1-2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.
पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी-
पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कुज्जर इलाके में बीते कुछ समय से पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ देखने को मिल रही है. फिलहाल, इस मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
बता दें कि इससे पहले अनंतनाग में भी सेना और पुलिस ने संयुक्त सैन्य अभियान चलाया था. इस बीच कई दिनों तक मुठभेड़ की स्थिति देखने को मिली.