मध्य प्रदेश के गुना स्थित महाभारत कालीन प्राचीन हनुमान टेकरी मंदिर में डकैती की वारदात सामने आई है। यहां डकैतों ने अनोखे अंदाज में डकैती की वारदात को अंजाम दिया।
चोरों ने पहले हनुमान जी को प्रणाम किया, फिर मूर्ति से आभूषण उतार ले गए। गुना के इस अतिप्राचीन हनुमान टेकरी मंदिर में डकैती की इस वारदात ने पुलिस के होश उड़ा कर रख दिए हैं।
वारदात को 6 बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया। बदमाशों ने मिलकर मंदिर के सुरक्षाकर्मी शिशुपाल को बंधक बनाया और रस्सियों के सहारे पेड़ से बांध दिया। सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाने के बाद 2 बदमाश गर्भ गृह में दाखिल हुए। गर्भ गृह में दाखिल होने से पहले बदमाशों ने भगवान को प्रणाम किया उसके बाद हनुमान जी और सिद्ध बाबा के गहने उतार कर ले गए।
डकैती की हूरी घटना ,सीसीटीवी में कै़द हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में साफ देखा जा सकता है, कि किस तरह से अपराधियों ने अपने मुंह बांध रखे हैं। आपराधियों ने मंदिर के दानपेटी भी खाली कर दी।