भोपाल: राज्य के वन विभाग ने केबिनेट की स्वीकृत की लिये पांच संक्षेपिकायें तैयार की हैं। ये संक्षेपिकायें हैं :
एक, स्वर्गीय सुभाष चन्द्र शर्मा वन क्षेत्रपाल कार्यालय डीएफओ रीवा द्वारा राज्य के बाहर स्वयं द्वारा कराये गये उपचार पर व्यय की गई राशि की कार्योत्तर स्वीकृति जिसमें प्रशासकीय अनुमोदन हेतु प्रकरण भेज दिया गया है।
दो, दिनांक 1 जनवरी 2006 से 8 सितम्बर 2014 के मध्य प्रशिक्षित वनरक्षकों के प्रशिक्षण पूर्ण के दिनांक पर वेतनमान 5200-20200 प्लस 1900 रुपये में मूल वेतन 5680-1900 रुपये स्वीकृत किया जाना जिसका प्रकरण लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रस्तुत किया जायेगा।
तीन, बैतूल के एक वनकर्मी के शहीद होने पर उसकी पुत्री कुमारी सिद्धिका कश्यप को अनुकम्पा नियुक्ति देने का प्रकरण जिसमें प्रशासकीय अनुमोदन प्राप्त हो गया है।
चार, वनक्षेत्रपाल मोतीलाल तिवारी की विभागीय जांच का प्रकरण जिसमें प्रशासकीय निर्णय ले लिया गया है।
पांच, अपराध क्रमांक 14/2007 टीएन भारद्वाज की सम्पूर्ण पेंशन स्थाई रुप से रोकने का प्रकरण जो मुख्य सचिव को प्रस्तुत कर दिया गया है परन्तु लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण इसकी अब बाद में स्वीकृति ली जायेगी।