कृषि उपज मंडियों में व्यापारियों द्वारा तौल की कार्यवाही को खेदजनक बताया


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

आयुक्त ने पत्र में निर्देश दिये हैं कि ई-मंडी योजना में तौल की एंट्री शतप्रतिशत लायसेंसधारी तूलावटी ही करेंगे..!!

भोपाल: प्रदेश के कृषि विभाग के अंतर्गत कार्यरत राज्य मंडी बोर्ड के आयुक्त कुमार पुरुषोत्तम ने सभी आंचलिक कार्यालयों के संयुक्त संचालकों एवं 259 कृषि उपज मंडियों के सचिवों को पत्र जारी कर कहा है कि प्रदेश की मंडियों में ई-मंडी योजना प्रवृत्त है तथा इसमें तौल की कार्यवाही लायसेंसधारी तुलावटी के द्वारा दर्ज करने के निर्देश पूर्व से हैं परन्तु कतिपय मंडियों में व्यापारियों द्वारा तौल दर्ज की जा रही है जोकि अत्यंत खेदजनक है। 

आयुक्त ने पत्र में निर्देश दिये हैं कि ई-मंडी योजना में तौल की एंट्री शतप्रतिशत लायसेंसधारी तूलावटी ही करेंगे। लायसेंसधारी तुलावटी की कमी होने पर या उनके द्वारा तौल दर्ज करने में कठिनाई उत्पन्न होने पर मंडी के कर्मचारी तौल दर्ज करेंगे। यह व्यवस्था सभी मंडी प्रांगणों में शतप्रतिशत प्रवृत्त रहे, इका निरीक्षण संयुक्त संचालक करते रहें।