भोपाल: राज्य के धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के पास प्रदेश के समस्त धार्मिक स्थलों की भूमियों का रिकार्ड उपलब्ध है तथा आठ जिलों के मंदिरों की भूमियों पर अतिक्रमण है जिन्हें हटवाने के लिये कार्यवाही राजस्व न्यायालयों एवं विधिक कोर्ट के माध्यम से जारी है।
विभाग से प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार, मऊगंज जिला अंतर्गत देवतालाब मंदिर की भूमि पर दुकान एवं झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण है। मुरैना जिले के धार्मिक स्थलों की 22.228 हैक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण है।
निवाड़ी जिले के ओरछा में एक मंदिर एवं श्री रामराजा सरकार मंदिर के 2.016 हैक्टेयर के अंश भाग पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण है। रतलाम जिले के आलोट के धामिक स्थलों पर अतिक्रमण के तीन प्रकरण हैं जो हाईकोर्ट इंदौर में प्रचलित हैं। शाजापुर जिले की शुजालपुर तहसील के ग्राम अकोदिया के धार्मिक स्थल की 0.491 हैक्टैयर भूमि पर 23 मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया है।
सिंगरोली जिले के बैढऩ स्थित हनुमान मंदिर के 0.3810 हैक्टेयर, शिव मंदिर पंजरेह के 0.605 हैक्टैयर तथा चतुर्भुज मंदिर पडऱी के 3.470 हैक्टेयर पर अतिक्रमण है। श्योपुर जिले के 6 धार्मिक स्थलों की भूमि पर अतिक्रमण है। उज्जैन जिले की तहसील उन्हेल की धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण के दो प्रकरण हैं।
डॉ. नवीन आनंद जोशी