भोपाल: राज्य सरकार के वन विभाग ने नेशनल पार्कों, टाइगर रिजर्व और सेंचुरी में वाहन से भ्रमण करने वाले पर्यटकों के लिये गाइड लेना अनिवार्य है तथा अब गाईड लेने पर 1 अक्टूबर 2025 से अधिक शुल्क देना होगा। यह वृध्दि 27 अगस्त 2021 के बाद चार साल उपरान्त की गई है।
अब वनों में वाहन से एक राउण्ड के भ्रमण पर पर्यटकों को केटेगरी जी-वन के गाइड को 600 रुपये की जगह एक हजार रुपये तथा जी-टु केटेगरी के गाइड को 480 रुपये के स्थान पर 800 रुपये देने होंगे। जी-वन गाइड 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होता है जबकि जी-टु गाइड के लिये 12 कक्षा उत्तीर्ण होने की शर्त नहीं है।
डॉ. नवीन आनंद जोशी