MP News: नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच राजधानी में आयोजित होने वाले गरबा को लेकर आयोजक सख्त दिखाई दे रहे हैं। गरबा पंडालों में सुरक्षा के कड़े इंतजामों के साथ ही गरबा पांडालों में प्रवेश के लिए नई गाइडलाइन भी जारी की गई है।
आयोजकों ने गरबा पांडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, केवल हिंदू परिवारों को ही प्रवेश की इजाज़त होगी साथ ही अश्लील गाने भी प्रतिबंधित रहेंगे। गरबा स्थल पर प्रवेश को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं।
भोजपाल गरबा महोत्सव के आयोजक सुनील यादव ने कहा कि गरबा पंडालों में देवी मां की पूजा की जाती है। दूसरे धर्म के लोगों को यहां नहीं आना चाहिए। इस बार के नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा पंडालों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए आयोजकों ने गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही, पंडाल में प्रवेश के लिए पहचान पत्र लाना भी अनिवार्य कर दिया है। बिना आईडी के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
आयोजकों ने अश्लील गानों पर प्रतिबंध लगाकर सनातन धर्म का पालन करने का निर्णय लिया है। गरबा केवल उन्हीं गानों पर खेला जाएगा जो पहले से तय होंगे। गरबा में किसी भी प्रकार का अश्लील गाना नहीं बजाया जायेगा। साथ ही माथे पर तिलक और हाथ में कलावा पहनने के बाद ही गरबा पंडाल में प्रवेश दिया जाएगा।
जंबूरी मैदान में आयोजित गरबा में आयोजक ने कहा कि जिनकी मानसिकता माताओं-बहनों के लिए अच्छी नहीं है, उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गरबा पंडालों में लोगों की सुरक्षा के लिए 60 से ज्यादा सीसीटीवी, 60 सदस्यीय टीम, 40 पुरुष और महिला बाउंसर और पुलिस का सहयोग रहेगा। गरबा आयोजक ने कहा कि यह मनोरंजन का केंद्र नहीं बल्कि आस्था और पूजा का केंद्र है। यहां चेकिंग के लिए तीन बैरियर बनाए गए हैं। कोई धोखाधड़ी से प्रवेश नहीं कर सकेगा।
विश्व हिंदू परिषद के संभागीय संयुक्त सचिव अनिमेष जोशी ने बताया कि इस बार गरबा महोत्सव में एकल पुरुषों को भी अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल परिवार के साथ ही प्रवेश सुनिश्चित किया गया है। गरबा ड्रेस पर भी विचार किया जा रहा है। इस बार गरबा में पिंक डे, केसर डे और देशभक्ति से भरी प्रस्तुति देखने को मिलेगी।