गुजरात में दलित लड़के ने गेंद उठाई तो चाचा का अंगूठा काटा


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

सवर्ण समुदाय के सात लोगों ने तलवार से 30 वर्षीय एक दलित व्यक्ति का कथित तौर पर अंगूठा काटा..!

अहमदाबाद के पाटन जिले के सिद्धपुर तालुका के काकोशी गांव में रविवार को सवर्ण समुदाय के सात लोगों ने तलवार से 30 वर्षीय एक दलित व्यक्ति का कथित तौर पर अंगूठा काट दिया। कीर्ति परमार पर हमले का कारण उसका भाई था।

धीरज ने स्कूल के खेल के मैदान में खेलने के दौरान अपने भतीजे को क्रिकेट की गेंद उठाने पर ऊंची जाति के लोगों द्वारा डांटे जाने पर आपत्ति जताई थी। धीरज परमार ने कुलदीपसिंह राजपूत, सिद्धराजसिंह राजपूत, राजदीपसिंह पर सोमवार को काकोशी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

जसवंतसिंह राजपूत, चकुभा लक्ष्मणजी, महेंद्रसिंह राजपुर, सभी सिद्धपुर निवासी और कीर्ति पर हमला करने वाले अज्ञात व्यक्ति। धीरज ने बीच-बचाव किया और कुलदीप को अपने भतीजे को डांटने से रोका। बात मारपीट तक पहुंच गई।

उन्होंने यह कहते हुए धीरज का मोबाइल फोन नंबर भी ले लिया कि मैच के बाद वे उसे सबक सिखाएंगे। मैच के बाद कुलदीप और करीब 10 अन्य लोग धीरज और कीर्ति के पास गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। अन्य लोगों के हस्तक्षेप करने पर परमार और कुलदीप में समझौता हो गया, जिसके बाद कुलदीप और उसके सहयोगी चले गए। 

धीरज और उसका भतीजा भी चले गए लेकिन कीर्ति वहीं एक चाय की दुकान पर रुका रहा। रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे कुलदीप व छह तीन वाहनों में तलवार व लाठियां लेकर वापस आए। कीर्ति को अकेला पाकर उन्होंने तलवार से उसके बाएं हाथ का अंगूठा काटकर जख्मी कर दिया।