Harda News: अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल बर्बाद! किसानों ने उठाई मुआवजे की मांग, तहसीलदार को दिया ज्ञापन


स्टोरी हाइलाइट्स

Harda News: बता दें कि बीते दिनों अतिवृष्टि के कारण वनांचल के सभी ग्रामों में फसल पूर्णतया नष्ट हो गई है. जिसके कारण किसान सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहें हैं.

Harda News: हरदा जिले की सिराली तहसील क्षेत्र की पारंपरिक सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि के कारण पीली पड़ सड़कर सूख गई है. मालूम हो कि विगत दिवस 48 घंटे की लगातार बारिश के चलते क्षेत्र में कमर कमर तक खड़ी लैहलहाती फसल मानो बारिश और हवा के प्रकोप से खेतों में बिछ गई.

अब फसल पूरी तरह से सूख गई है. जिसमें सोयाबीन का दाना ना के बराबर है. जिससे किसान की सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई. साथ ही मक्का की फसल भी बर्बादी के कगार पर है. ऐसे में किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है.

इसी के चलते गुरुवार को बड़ी संख्या में वनांचल के आदिवासी किसान अपनी सूखी फसल को लेकर सिराली तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने तहसीलदार वीरेंद्र उइके को नष्ट हुई फसल दिखाते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया.

सिराली तहसीलदार को दिया ज्ञापन..

जिसमें बताया गया कि अतिवृष्टि के कारण वनांचल के सभी ग्रामों में फसल पूर्णतया नष्ट हो गई है. इसी कारण तुरंत सर्वे कराकर मुआवजा एवं बीमा राशि दी जाए. जिससे कि आगामी फसल की बुवाई की जा सके.

मौके पर वनांचल के आदिवासी किसान एवं लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायत के सरपंचों के साथ सिराली के स्थानीय नेता भोला शंकर कुशवाह, विक्रम राजपूत, कैलाश अग्रवाल, रवि मीणा सहित कई लोग मौजूद थे.