इंदौर में IND vs AUS टीम आमने-सामने! ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत की पहली बैटिंग


स्टोरी हाइलाइट्स

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो चूका हैं.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज दूसरा मुकाबला इंदौर के ​​​​होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. रविवार सुबह दोनों ही टीम के खिलाड़ी करीब 11 बजकर 50 मिनिट पर होलकर स्टेडियम पहुंचे.

जहां सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया टीम से पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं.

वहीं, भारतीय टीम पहले बैटिंग कर रही है. जिससे दर्शकों में काफी उत्साह हैं. ख़बरों के मुताबिक, यह होलकर स्टेडियम में होने वाला 7वां वनडे मैच होगा.

एक तरफ इंदौर में भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ रविवार सुबह से ही बादल भी छाए हुए हैं. लेकिन, अब बीच-बीच में धूप भी खिल रही है. कुछ इलाकों में सुबह 6 बजे के पहले मामूली बूंदाबांदी भी हुई. ऐसे में दर्शकों को चिंता है कि कहीं बारिश मैच में खलल न डाल दें.