इजरायल और हमास के बीच जंग का दायरा बढ़ता जा रहा है। खबर यह है कि संयुक्त अरब अमीरात ने सीरिया में असद शासन को हमास इजरायल युद्ध में हस्तक्षेप न करने या सीरियाई धरती से इजरायल पर हमलों की अनुमति न देने की चेतावनी दी है। वहीं अमेरिका ने ईरान को चेताया है कि वह युध्द में न कूदे। उधर इजराइल ने हमास के 1700 से ज्यादा ठिकाने तबाह कर दिये हैं।
इजरायल इस वक्त पूरी ताकत से आतंकी संगठन हमास की हिमाकत का जवाब देने में जुटा है। इजरायली एयरफोर्स गाजा पट्टी में पिछले 72 घंटे से बम बरसा रही है। इमारतें मलबों के ढेर में तब्दील हो गई हैं। इजरायल ने गाजा में 1707 टारगेट्स को तबाह कर दिया। इसमें हमास के 475 रॉकेट सिस्टम, 73 कमांड सेंटर शामिल हैं। इजरायल ने 23 ऐसी इमारतों पर भी हमला किया, जिनका इस्तेमाल हमास के आतंकी करते हैं. इसके अलावा 22 अंडरग्राउंड ठिकानों को भी तबाह कर दिया गया।
इजरायली बम विस्फोटों में 704 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें 143 बच्चे और 105 महिलाएं शामिल हैं। इधर पश्चिमी देशों को एकजुट करने के लिए अमेरिका ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। उसे आशंका है कि युद्ध लंबा चलेगा और इसमें किसी भी वक्त ईरान की एंट्री हो सकती है। हमास ने भी कहा हम लंबी जंग के लिए तैयार हैं। मगर इस बीच, उन सैकड़ों लोगों की जान आफत में है, जिन्हें हमास के आतंकियों ने बंधक बना रखा है। हमास ने धमकी दी है कि यदि इजरायल ने उसके नागरिकों पर हमले किए, तो वह एक-एक कर बंधकों को मारना शुरू कर देगा।