पाकिस्तान में मस्जिद के पास आत्मघाती हमला, 55 की मौत


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

पाकिस्तान में मस्जिद के पास शुक्रवार को सुसाइड ब्लास्ट की ख़बर सामने आ रही है, ब्लास्ट में 55 की मौत, 130 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं..!

रिपोर्ट के मुताबिक, यह धमाका मस्तुंग जिले में हुआ। बलूचिस्तान का दक्षिण-पश्चिमी प्रांत अतीत में इस्लामी और अलगाववादी आतंकवादियों के हमलों का स्थल रहा है। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त लोग ईद मिलाद उन नबी के जुलूस के लिए इकट्ठा हो रहे थे।

ईद मिलाद उन नबी पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन पर मनाया जाता है। मस्तुंग शहर के असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि धमाका डीएसपी नवाज गिश्कोरी की कार के पास हुआ। हमले में मरने वाले पुलिस अधिकारी डीएसपी नवाज हैं।

बलूचिस्तान के कार्यवाहक सूचना मंत्री जान अचकजई ने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर उन्हें कराची स्थानांतरित कर दिया जाएगा। घायलों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि विस्फोट 'आतंकवादी तत्वों' द्वारा किया गया था। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'ईद मिलाद-उल-नबी जुलूस में हिस्सा लेने आए निर्दोष लोगों पर हमला बेहद घृणित कृत्य है।'

मस्तुंग के सहायक आयुक्त अत्ता उल मुनीम ने कहा कि मदीना मस्जिद के पास हुआ विस्फोट बहुत शक्तिशाली था। घायलों को चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया जा रहा है जबकि अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। प्रशासन ने बताया कि घायलों में से कुछ की हालत बेहद गंभीर है। ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।