क्या असंभव को संभव बनाना आसान है?


स्टोरी हाइलाइट्स

इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं, हालांकि यह बात कहना आसान है लेकिन असंभव को संभव बनाना इतना आसान नहीं है| फिर भी ज्यादातर असंभव माने जाने वाले काम संभव हो जाते हैं जब हम उसे करने का प्रण ले लेते हैं|   कोई भी बड़ा सपना शुरुआत में असंभव ही नजर आता है लेकिन हमारे इरादे मेहनत और नजरिया धीरे-धीरे कठिन को भी आसान बना देता है|   एक बात जरूर याद रखें हम सब सिर्फ काम करने के लिए पैदा नहीं हुए हम सब जीवन को बेहतर ढंग से जीने के लिए, जीवन का आनंद लेने के लिए और जीवन को सही ढंग से समझ कर उसके पीछे छिपे हुए सत्य को जानने के लिए पैदा हुए हैं|   जो भी काम करते हैं या कर रहे हैं उससे आपका कल बेहतर बनता है या नहीं बनता? यह जरूर सोचें यदि आप का आज का काम आपको कल की तरक्की का कोई संकेत नहीं देता आपको अपने काम को या तो बदल लेना चाहिए या उसे और अच्छे ढंग से करने के बारे में सोचना चाहिए|   हम सब खुद को अधिक मूल्यवान बनाने के लिए पैदा हुए हैं हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह आज जिस स्थिति में है कल उससे ओर बेहतर स्थिति में पहुंचे लेकिन इसके लिए आज को इस तरह से यूटिलाइज करना होगा कि उसे कल हमारा मूल्य बढ़ जाए|   हमारा कोई भी काम सिर्फ हमारे खर्चा चलाने के लिए नहीं होना चाहिए बल्कि उस काम से हमें हमेशा कुछ ऐसा सीखते रहना चाहिए जो कल हमें अधिक रिटर्न दे|   हम जो भी करें पूरी तन्मयता से करें डूबकर करें और उससे कुछ ऐसा सीखे जो आपको आगे ले जाने में मदद करें| आप कहीं कमजोर पड़ते हैं तो उसकी सबसे बड़ी वजह आपके न सीखने की प्रवृत्ति है| जो लोग लगातार सीखते हैं  उनका आत्मविश्वास अपने आप बढ़ जाता है|   आपका काम ही आपको मुकाम पर ले जाता है मुकाम कैसा भी हो भले ही वह असंभव नज़र आता है लेकिन अपने काम से अपनी योग्यता से अपने ज्ञान से और उस काम को करने के तरीके से सब कुछ संभव हो जाता है|