जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, TRF का एक आतंकी ढेर


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां के कथोहलान इलाके में हुई..!!

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना ने आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के एक आतंकी को मार गिराने का दावा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां के कथोहलान इलाके में हुई.

कई हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए-

कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, आतंकी के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद समेत कई आपराधिक सामग्री बरामद की गई है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर पोस्ट के जरिये बताया कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन टीआरएफ का एक आतंकवादी मारा गया है. छापेमारी में हथियार और गोला-बारूद समेत आपराधिक सामग्री प्राप्त हुई. फिलहाल, पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है.