MP News: स्वागत गेट से टकराया जन आशीर्वाद यात्रा का रथ, दमोह में टला बड़ा हादसा


MP News: मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पूरे प्रदेश भर में घूम रहीं हैं. दमोह जिले में भी यात्रा पहुंचे, जहां उन्हें एक बड़ी घटना का सामना करना पड़ा.

दरअसल, एक जगह यात्रा का रथ अचानक स्वागत गेट से टकरा गया. उस समय रथ पर सवार मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और पूर्व मंत्री बाल बाल बच गए. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई हैं.

ख़बरों के मुताबिक, दमोह जिले के हटा में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल रथ एक स्वागत गेट से टकरा गया. तभी रथ पर सवार सभी नेता चिल्लाने लगे. उनकी आवाज़ सुन रथ चालक ने वाहन मौके पर ही रोक दिया. जिससे किसी भी तरह की हानि नहीं हुई.

बता दें कि इस दौरान यात्रा के रथ पर मंत्री हरदीप सिंह डंग, पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विधायक पीएल तंतवाय और पूर्व विधायक उमादेवी खटीक सवार थी. कुछ समय के लिए यात्रा घटनास्थल पर ही रुकी रहीं और फिर आगे बढ़ गई.