खरगोन की CJM का असामयिक निधन, डिलेवरी के बाद बिगड़ी तबियत


स्टोरी हाइलाइट्स

इंदौर के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज़, लापरवाही की भी आशंका

खरगोन न्यायालय की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) पदमा राजोरा की डिलेवरी के बाद  तबियत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान निधन हो गया ।  बेटी के जन्म के बाद उन्हें तबियत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।

न्यायपालिका से जुड़े सूत्रों के अनुसार इंदौर के एबी रोड पर स्थित CHL Care में डा अर्चना बसेर के मार्गदर्शन में उनका इलाज चल रहा था। सूत्रों के अनुसार यह हॉस्पिटल द्वारा इलाज में बरती गई लापरवाही के कारण भी हो सकता है।

मजिस्ट्रेट पदमा राजोरा ने टेस्टबेबी ट्यूब से नवजात बच्ची को जन्म दिया था। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। चार दिन तक वेंटीलेटर पर रहने के बाद गुरुवार को दोपहर में मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि वह तीन साल से खरगोन में पदस्थ थी।