लोकसभा चुनाव के एलान को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अगले कुछ दिनों में कभी भी तारीखों का एलान हो सकता है। कहा यह जा रहा है कि 16 या 17 मार्च को इसका एलान किया जा सकता है। चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
भाजपा के साथ कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश में जहाँ भाजपा ने अपने सभी 29 सीटों पर नामों का एलान कर दिया है वहीं कांग्रेस ने प्रदेश की 10 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
इधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनावो को लेकर प्रदेश की जनता से बड़ी अपील की है। कमलनाथ ने प्रदेसज की जनता के नाम अपील में कहा है कि इस बार जुमलों पर नहीं जनता के मुद्दों पर लोकसभा चुनाव लड़ा जाए।
कमलनाथ ने आगे सोशल मीडिया पर लिखा कि लोक सभा चुनाव में कुछ ही हफ़्ते बचे हैं। प्रदेश और देश के भविष्य का निर्माण करने के लिए आवश्यक है कि यह चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, ना कि मुद्दों से भटकाने वाले जुमलों पर।
उन्होंने कांग्रेस के चुनावी गारंटियों क हवाला देते हुए लिखा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी है जिसने स्पष्ट वादा किया है कि किसानों को MSP की गारंटी दी जाएगी। नौजवानों के लिए केंद्र सरकार में 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। ग़रीब महिलाओं को हर साल एक लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी।अग्नि वीर योजना समाप्त कर सेना में नियमित नियुक्ति दी जाएगी। सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना कराई जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ़ भारतीय जनता पार्टी है, जिसने एक भी वादा ऐसा नहीं किया है जो समाज और जनता के हालात बदलने का वादा करता हो। 10 साल की मोदी सरकार की नाकामी छुपाने के लिए भाजपा सिर्फ़ समाज को बाँटने की राजनीति कर रही है। हम सबको भाजपा की इस चालबाज़ी से सावधान रहना है और ख़ुशहाल भारत का निर्माण करने वाले मुद्दों को पहचानना है।
गौरतलब है कि कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को कांग्रेस ने एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस के पास प्रदेश की 29 में से केवल एक ही सीट है और वह सीट छिंदवाड़ा की है। भाजपा ने यहाँ कमलनाथ को विधानसभा चुनाव में टक्कर देने वाले विवेक बंटी पर दांव खेला है। इस सीट को जीतकातकर भाजपा इस बार पूरे प्रदेश की सभी सीटों को जीतने का इरादा बनाये हुए है।