Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा गरमा हुआ है. इस दिनों मराठा आरक्षण आंदोलन हिंसक रूप ले चुका है. अब इसकी चपेट में विधायक भी आ गए हैं.
खबरों के मुताबिक, मराठा आरक्षण के आंदोलनकारियों ने बीड जिले में एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के घर पर तोड़फोड़ की और आग लगा दी. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पूरा मकान आग़ की चपेट में आ गया हैं.
आंदोलनकारियों ने किया पथराव-
जानकारी के मुताबिक, आंदोलनकारियों ने डिप्टी सीएम अजित पवार के समर्थक और उनके गुट के विधायक प्रकाश सोलंके के घर पर पहले पथराव किया. फिर इसके बाद भयंकर तोड़फोड़ कर घर में आग़ लगा दी.
विधायक प्रकाश सोलंके की प्रतिक्रिया आई सामने-
मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों के हमले के बाद विधायक प्रकाश सोलंके ने भी प्रतिक्रिया दी. विधायक प्रकाश सोलंके ने कहा कि ये हमला हुआ तब मैं अपने घर के अंदर ही था. सौभाग्य से मेरे परिवार का कोई भी सदस्य या कर्मचारी आंदोलनकारियों के हमले में घायल नहीं हुआ हैं.
हमले पर सीएम ने दी ये प्रतिक्रिया-
इस हमले को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है कि मनोज जरांगे पाटिल (मराठा मोर्चा के संयोजक) को इस तथ्य पर ध्यान देना चाहिए कि यह विरोध क्या मोड़ ले रहा है. यह गलत दिशा में जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, मराठा आरक्षण आंदोलनकारी मनोज जरांगे को सरकार को समय देना चाहिए, सरकार उनके स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित है.
बता दें कि इन दिनों महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा भड़का हुआ है. मराठा समुदाय के लोगों की मांग है कि उन्हें नौकरियों और शिक्षा में वैसे आरक्षण मिले, जैसे पिछड़ी जातियों को मिला हुआ है. यह आंदोलन मराठा मोर्चा के संयोजक मनोज जरांगे पाटिल की अगुवाई में चल रहा है.