मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक नारे "विरासत से विकास की ओर" से प्रेरणा लेते हुए विरासत को संरक्षित और संवर्धित कर विकास की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा रहा है। सीएम यादव ने कहा कि आदिवासी राजा श्री भभूत सिंह की स्मृति में 3 जून को पचमढ़ी में कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश कृषि के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य है। राज्य सरकार कृषि और कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
20 मई को इंदौर के राजवाड़ा के गणेश हॉल में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक की खास बात ये रही कि होलकर महाराज के दरबार की तर्ज पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्रिमंडल के सदस्यों ने मालवी पगड़ी पहन कुर्सियों पर नहीं बल्की गादी और तख्त पर बैठकर प्रदेश के विकास व जनहित मुद्दों पर निर्णय लिए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव, कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य कैबिनेट मंत्री और अधिकारी लाल बाग पैलेस से राजवाड़ा इलेक्ट्रिक एसी बस में बैठकर आए।
कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ब्रीफिंग की । हालांकि कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी मामले के चलते मंत्री विजय शाह बैठक में शामिल नहीं हुए। बता दे कि 1945 में राजवाड़ा के इसी दरबार हॉल में यशवंतराव होलकर ने अपने मंत्री परिषद की अंतिम बैठक की थी, उसके बाद यह पहला मौका है जब एमपी की मोहन सरकार ने कैबिनेट बैठक की।