लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर, 19 जिलों के सभी 20,456 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 44.67 फीसदी वोटिंग हुई। इसमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल सीटें शामिल हैं। 127 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह का कहना है कि चाचौड़ा में एक बूथ पर 11 वोट पड़े थे और ईवीएम 50 दिखा रही थी। मुरैना, शिवपुरी, राजगढ़, बैतूल, रायसेन समेत कुछ जिलों से मतदान के बहिष्कार की सूचना है। यहां कुछ गांवों ने यह कहकर वोट देने से इनकार कर दिया कि वहां सड़कें और नहरें नहीं हैं। अधिकारियों के समझाने के बाद कुछ मतदाता मान गये। भोपाल के दक्षिण-पश्चिम में एक बूथ पर लकी ड्रा निकाला जा रहा है। इसमें विजेता को हीरे की अंगूठी इनाम के तौर पर मिली।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए हैं। इसमें 5,744 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। मतदान दल में करीब 81 हजार कर्मचारी हैं।
मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव तीसरा चरण 13:00 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
लोकसभा सीटवार
भोपाल- 40.41 प्रतिशत
विदिशा- 50.46 प्रतिशत
राजगढ़- 52.60 प्रतिशत
बैतूल- 48.26प्रतिशत
भिंड- 37.37 प्रतिशत
मुरैना- 39.24 प्रतिशत
ग्वालियर- 41.58 प्रतिशत
गुना- 49.93प्रतिशत
सागर - 44.32प्रतिशत
मुरैना संसदीय क्षेत्र क्र.1 अंतर्गत जिले के मतदान केंद्रों में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक मतदान के लिए आने वाले नागरिकों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए मठा, आम का पना, शरबत आदि ठंडे पेय पदार्थ दिए जा रहे हैं।