भोपाल: राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग की साधिकार समिति ने ग्रीनको एनर्जी प्रालि हैदराबाद के ग्राम भीमपुर तहसील मनासा जिला नीमच में प्रस्तावित हाईडल प्रोजेक्ट हेतु गांधी सागर डेम से अतिरिक्त जल आवंटित किया है।
पहले इस कंपनी को 21 दिसम्बर 2021 को 1440 मेगावाट हाइडल पावर हेतु 53.80 मिलियन क्युबिक मीटर जल दिया गया था परन्तु अब कंपनी को 1920 मेगावाट हाइडल पावर हेतु जल की मात्रा बढ़ाकर 67.66 मिलियन क्युबिक मीटर एवं 5 मिलियन क्युबिक मीटर जल आवंटित किया गया है। यह जल उद्योगों के लिये आवंटित दरों पर किया गया है। कंपनी से कहा गया है कि वह एक माह के अंदर दो माह के बराबर विभिन्न जलकर एवं उपकर का भुगतान कर अनुबंध करे।