MP Results: भाजपा की प्रचंड जीत के बाद दिल्ली पर टिकी निगाहें, जानिये क्यों?


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

प्रदेश के कई बड़े नेता यह बयान दे चुके हैं कि अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का हाईकमान तय करेगा..!!

मध्यप्रदेश में प्रचंड जीत के साथ ही बीजेपी फिर सरकार बनाने जा रहे है। इस  विराट जीत के बाद सवाल यह बना हुआ है कि प्रदेश में भाजपा सरकार का मुखिया कौन होगा। इस सवाल के जवाब के लिए निगाहें अब दिल्ली पर टिकी हैं।

प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी की प्रदेश इकाई भी असमंजस में है। प्रदेश के कई बड़े नेता यह बयान दे चुके हैं कि अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का हाईकमान तय करेगा। ऐसे में स्पष्ट है कि बीजेपी ने फिलहाल सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है।

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी की बंपर जीत के बाद अब आलाकमान भी शिवराज सिंह चौहान को साइडलाइन करने की हालत में नहीं है। ऐसे में देखना यह है कि क्या बीजेपी नए चेहरे पर दांव लगाना चाहेगी या फिर एक बार फिर से सीएम शिवराज पर भरोसा जताते हुए उनको रिपीट करेगी।

हालांकि मुख्यमंत्री को लेकर उठ रहे सवालों के बीच बीजेपी के सभी बड़े नेता एकजुटता दिख रही है। बीते दिन चुनाव परिणामों से बीजेपी की बंपर जीत के सुनिश्चित होते ही सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाक़ात हुई। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ  नज़र आये।