शिवराज के आगे नहीं चला अखिलेश का दांव, मिर्ची बाबा की साइकिल पंचर


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इस चुनाव में रिकॉर्ड 77.15 फीसदी मतदान हुआ है।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ गई है। प्रदेश में कांग्रेस को भारी नुकसान हो रहा है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 17 नवंबर को 230 सीटों के लिए लोगों ने वोट डाले। इस चुनाव में रिकॉर्ड 77.15 फीसदी मतदान हुआ है। रविवार को वोटों की गिनती चल रही है। वहीं अब तक के नतीजे समाजवादी पार्टी के लिए बुरी हार की ओर इशारा कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा दी। 

सीटों के बंटवारे को लेकर भी उनके कांग्रेस से मतभेद थे। बात करें बुधनी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार वैराग्यानंद जी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा की तो वह मुकाबले में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ वैराग्यानंद जी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा को मैदान में उतारा।

11बजे तक की काउंटिंग में मिर्ची बाबा को महज 8 वोट मिले हैं। आपको बता दें, कि चुनाव प्रचार के दौरान जनसंपर्क के दौरान मिर्ची बाबा साड़ी बांटते नज़र आए थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।