भोपाल: राज्य सरकार ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग में नि:शक्तजनों के लिये पदों का चिन्हांकन कर लिया है। अब नि:शक्तजनों को तृतीय श्रेणी के सहायक वर्ग-3 अलिपिकीय वर्ग के कुल 455 पदों में से 6 प्रतिशत पद यानि 27 पद नि:शक्तों के लिये आरक्षित रहेंगे तथा इनमें दृष्टि बाधित एवं श्रवण बाधित को 7-7 पद, लोकोमीटर डिसेबिलिटी वालों को भी 7 पद एवं ऑटिज्म-बहुविकलांगता पीडि़त को 6 पद मिलेंगे।
इसी प्रकार, चतुर्थ श्रेणी के अंनतर्गत भृत्य/पशु परिचारक के कुल 2425 पदों में से 146 पद नि:शक्तजनों को मिलेंगे तथा इनमें दृष्टि बाधित को 37, श्रवण बाधित को 36 पद, लोकोमीटर डिसेबिलिटी वालों को 37 पद एवं ऑटिज्म-बहुविकलांगता पीडि़त को 36 पद मिलेंगे।