MP News: साल पूरा होने से पहले CM मोहन की PM मोदी से मुलाक़ात, दिया एक साल के कामकाज का  लेखा-जोखा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सौजन्य भेंट की, कई मुद्दों पर की चर्चा..!!

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने एमपी के सांसदों के साथ बैठक की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। अगले दिन यानि कि 10 दिसंबर, मंगलवार को सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

Image

पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव की इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस दौरान मध्य प्रदेश में चल रहे समग्र विकास कार्यों पर चर्चा की गई। सीएम मोहन यादव जब पीएम मोदी से मिलने गये तो उनके हाथ में कई दस्तावेज थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने पीएम मोदी को प्रदेश में चल रहे सालभर के कामकाज की जानकारी दी।

मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए मोहन यादव ने लिखा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार मुलाकात हुई। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के समग्र विकास एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।