भोपाल: राज्य की गुना लोकसभा सीट के भाजपा सांसद केपी यादव भोपाल स्थित लाल परेड मैदान के पास वरुण विथी में जल संसाधन विभाग के क्वार्टर जी-3 में चुनाव कार्यालय चला रहे हैं। गुना निवासी हरभजन ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है जिसकी अब जांच की जा रही है। जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री प्रशासन बीएस मोहनिया ने इस तरह आवंटित शासकीय आवास की जानकारी संबंधित मुख्य अभियंता से मांगी है।
गुना के बीजेपी सांसद भोपाल में सरकारी क्वार्टर से चला रहे चुनाव कार्यालय
Image Credit : Facebook