भोपाल: सीबीआई भोपाल ने मालवीय नगर स्थित सांध्यप्रकाश लिमिटेड की सब्सीडरी कंपनी मेसर्स द ग्रेट लाजिस्टिक एण्ड पार्किंग सर्विसेस लिमिटेड के संचालकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 420, 406 और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13 एक व दो के तहत एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में कंपनी के संचालकगण हेमांगी पटेल, समिता पटेल, नुपूर पटेल, भरत, भारती पटेल एवं दीपक शाह आरोपी बनाये गये हैं। कंपनी के संचालकों पर आरोप है कि उन्होंने आईडीबीआई बैंक से आपराधिक षडय़ंत्र कर 21 करोड़ 48 लाख रुपयों की क्रेडिट व्यक्तिगत हित हेतु प्राप्त की। सीबीआई ने अपने डीएसपी दीपक कुमार पुरोहित को इस प्रकरण का विवेचक नियुक्त किया है।
सांध्यप्रकाश लिमिटेड की सब्सीडरी कंपनी के संचालकों के खिलाफ सीबीआई भोपाल ने दर्ज की एफआईआर
Image Credit : twitter