मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। मध्य प्रदेश में बीजेपी 164 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस को 63 सीटों पर बढ़त मिल रही है। जबकि अन्य को 3 सीटों पर बढ़त देखने को मिल रही है। एमपी में बीजेपी की जीत होती दिख रही है।
इसी दौरान सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज का सीएम हाउस में मालिन का काम करने वाली राधा बाई के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सीएम हाउस में कार्यरत मालिन लाड़ली बहना राधा बाई ने मुख्यमंत्री चौहान को फूल देकर बधाई दी है। राधा बाई सीएम हाउस में फूलो की क्यारी और बगीचे का काम देखती है।
राधा बाई प्रतिदिन मुख्यमंत्री को भगवान की पूजा के लिए फूल लाकर देती है । बधाई देने के दौरान राधा बाई भावुक हो गई। राधा बाई का सीएम शिवराज को बधाई देने का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जमकर वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने ये वीडियो शेयर किया है।
Upmita Vajpai @upmita ने लिखा है आज का सबसे खूबसूरत वीडियो… सीएम हाउस की मालिन राधा बाई ने मुख्यमंत्री चौहान को फूल देकर बधाई। राधा बाई रोज सीएम को भगवान की पूजा के लिए फूल लाकर देती है ।
Akhilesh Sharma @akhileshsharma1 ने लिखा है, सीएम हाउस में कार्यरत मालिन लाड़ली बहना राधा बाई ने मुख्यमंत्री चौहान को फूल देकर बधाई दी । राधा बाई सीएम हाउस में फूलो की क्यारी और बगीचे का काम देखती है और प्रतिदिन मुख्यमंत्री द्वारा भगवान की पूजा के लिए फूल लाकर देती है । बधाई देने के दौरान राधा बाई भावुक हो गई।
आपको बता दें कि सीहोर की बुधनी सीट पर चौथे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी सीएम शिवराज सिंह चौहान को 36267 वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह मस्तान को 7165 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान कुल 29102 वोटों से आगे चल रहे हैं।