भोपाल: राज्य के राजस्व विभाग ने सायबर तहसील का विस्तार छह और जिलों में कर दिया है। ये जिले हैं: आगर मालवा, बैतूल, उमरिया, श्योपुर, विदिशा एवं ग्वालियर।
इससे पहले 1 जून 2022 को दतिया एवं सीहोर जिलों को शामिल कर सायबर तहसील शुरु की गई थी और इसके बाद 10 अक्टूबर 2022 को इसमें इंदौर, हरदा, डिण्डौरी एवं सागर जिले को शामिल किया गया।
अब कुल 12 जिलों में सायबर तहसील लागू है। इसके अंतर्गत नामांतरण आदि प्रकरण ऑनलाईन निपटाये जाते हैं तथा आवेदक को तहसील कार्यालय में आने की जरुरत नहीं होती है।