लाड़ली बहना समीना बी बच्चों के साथ पहुंची CM हाउस, सीएम शिवराज ने दिया सुरक्षा-सम्मान देने का आश्वसन


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

लाड़ली बहना समीना बी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज मुलाकात की..!

भाजपा को वोट करने पर परिवार के सदस्यों द्वारा प्रताड़ित लाड़ली बहना समीना बी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज मुलाकात की । समीना बी अपने बच्चो के साथ सीएम हाउस पहुंची थीं।

मुख्यमंत्री चौहान को जानकारी प्राप्त हुई थी कि भाजपा को वोट देने पर लाड़ली बहना के साथ मारपीट की गई है , उसे परिवार के सदस्यों द्वारा भाजपा को वोट देने पर प्रताड़ित किया गया है तो सीएम शिवराज ने समीना बी को मुख्यमंत्री निवास बुलाकर चर्चा की, उसका हाल जाना और उसे सुरक्षा और सम्मान देने को लेकर आश्वस्त किया।

लाड़ली बहना समीना बी ने अपने साथ हुई मारपीट की पूरी घटना की जानकारी भैया शिवराज को दी । समीना बी ने बताया कि भैया आपने मेरे और मेरे परिवार की चिंता की है इसलिए मैं आगे भी भाजपा को वोट दूंगी।

आपको बता दें, कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में एक महिला को बीजेपी को वोट देना और बीजेपी की जीत का जश्न मनाना महंगा पड़ गया। महिला के बीजेपी को वोट देने और उसकी जीत का जश्न मनाने से उसका देवर इतना नाराज हुआ कि उसने महिला की डंडे से पिटाई कर दी।

इसके बाद पीड़ित महिला न्याय के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंची और वहां शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। अहमदपुर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके देवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।