जलसंसाधन विभाग के चार उपयंत्रियों ने लिया वीआरएस


स्टोरी हाइलाइट्स

वीआरएस आवेदन राज्य शासन ने स्वीकार भी कर लिया है..!!

भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग के चार उपयंत्रियों ने वीआरएस (स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति) ले लिया है और इनका वीआरएस आवेदन राज्य शासन ने स्वीकार भी कर लिया है। 

इनमें रतलाम में पदस्थ उपयंत्री सुश्री ऐश्वर्या शर्मा को 13 मार्च से, सतना में पदस्थ उपयंत्री पारितोष सिंह को 12 मार्च से, केवलारी जिला सिवनी में पदस्थ उपयंत्री नीलेश कुमार को 28 मार्च से तथा इंदौर में पदस्थ उपयंत्री सुनील डावर को 15 मार्च से स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति दी गई है।

चारों के लिये कहा गया है कि यदि कोई शासकीय लेन-देन बकाया हो तो उसका समायोजन, इन उपयंत्रियों को देय स्वत्वों से किया जाये।