मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। भारी वर्षा के कारण भोपाल का बड़ा तालाब पानी से लबालब भर गया है और तालाब का लेबल फुल टैंक तक पहुंच गया है।
बड़ी झील को लबालब करने वाली कोलांस नदी भी शुक्रवार को उफान पर आ गई। जिसके चलते खजूरी, नीलबड़ मार्ग काफी समय बंद रहा। फंदा, खजूरी एवं ईटखेड़ी मार्ग पर भी पानी जमा हो गया। मार्ग से करीब तीन घंटे तक आवाजाही बंद रही।
कोलांस नदी का पानी लगातार आते रहने के कारण भदभदा का एक गेट भी खोल दिया गया है। इस बार पूरे दो महीने की देरी भदभदा के गेट खुल रहे हैं। क्योंकि वर्षा से बड़ा तालाब बीते साल 24 जुलाई को ही फुल टैंक लेवल तक पहुंच गया है।
जो इस साल शनिवार 23 सितम्बर को फुल लेबल तक आया गया है। इससे पहले बड़े तालाब का पानी एफटीएल तक पहुंचते ही नगर-निगम ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया इधर, पुलिस को भी गेट खोलने की संभावना को देखते हुए सूचना दी गई। कोलांस नदी में तेज बहाव के बढ़ते ही रात 11 बजे तालाब का लेवल 1666.80 फीट पर पहुंच गया था।
सीमावर्ती क्षेत्र बैरसिया रोड के ईटखेड़ी स्थित बाणगंगा नदी उफान पर आ गई। इस वजह से यहां बने पुल के ऊपर पानी आ गया, जिससे कुछ घंटे तक आवागमन अवरूद्ध हो गया। राजधानी के आसपास के अन्य जलाशय भी लगातार हो रही बारिश के टलते उफान पर हैं।