CM के सवाल पर आई फैसले की घड़ी, नाम लगभग तय!


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

विधायक दल की बैठक में रायशुमारी करेंगे तीनों राज्यों के पर्यवेक्षक

भाजपा हाईकमान ने आज मप्र समेत राजस्थान व छत्तीसगढ में मुख्यमंत्री के नाम लगभग तय कर लिये हैं। हालांकि यह नाम कौन हैं यह लाख टके का सवाल और सस्पेंस बना हुआ है। इस मशक्त के पूरी होने के संकेत इससे मिले कि चेहरों पर सहमति के बाद भाजपा ने आज पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिये।अब माना जा रहा है कि ये मप्र व अन्य दोनों राज्यों में जाकर हाईकमान  की मंशा के मुताबिक विधायक दल के नेता का चुनाव कराएंगे। मप्र के लिए हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, के. लक्ष्मण, आशा लकड़ा को जिम्मेदारी दी गई है।

 जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान, छत्तीसगढ़ के लिए अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम को चुना गया है। ये पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में विधायकों की राय लेंगे। एक सूत्र का कहना है कि यदि रायशुमारी में कोई और विकल्प उभरता है तो आलाकमान को रिपोर्ट देंगे। फैसला रविवार तक हो सकता है।

बताते हैं मप्र में प्रयोग को लेकर सोचविचार का दौर लंबा चला है, हाईकमान के सामने आधा दर्जन नाम रहे हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व प्रहलाद पटेल के इस्तीफे के बाद काफी हद तक तस्वीर का अनुमान लगाया जा रहा है। मप्र में भाजपा मुख्यमंत्री समेत दो उप मुख्यमंत्री के फार्मूले पर भी आगे बढ़ सकती हैं। मप्र में शिवराज के बाद तोमर, पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय भी रेस में हैं।