भोपाल: राज्य सरकार को प्रदेश की तेरह हवाई पट्टियों को उड्डयन प्रशिक्षण गतिविधियों के संचालन हेतु निजी क्षेत्र को किराये पर देने से अब तक 1 करोड़ 67 लाख 46 हजार 145 रुपये की आय हुई है। ये हवाई पट्टियां विमानन विभाग ने निजी क्षेत्र को किराये यानि वार्षिक लीज रेंट पर दी है।
प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार, छिन्दवाड़ा हवाई पट्टी से 7 लाख 76 हजार, बिरवा बालाघाट हवाई पट्टी से 7 लाख 70 हजार, सिवनी हवाई पट्टी से 6 लाख, रतलाम हवाई पट्टी से 5 लाख 50 हजार, उज्जैन हवाई पट्टी से 34 लाख 10 हजार, मंदसौर हवाई पट्टी से 12 लाख 10 हजार, उमरिया हवाई पट्टी से 12 लाख, सागर ढाना हवाई पट्टी से 14 लाख 55 हजार 251, नीमच हवाई पट्टी से 17 लाख 8 हजार, शिवपुरी हवाई पट्टी से 7 लाख 11 हजार एवं गुना हवाई पट्टी से 31 लाख 18 हजार 394 रुपये की आय हुई है जबकि रीवा हवाई पट्टी से 6 लाख 60 हजार एवं दतिया हवाई पट्टी से 5 लाख 77 हजार 500 रुपये की आय हुई है तथा अब इन दोनों हवाई पट्टियों को एयर पोर्ट अथारिटी आफ इण्डिया को सौंपने से यहां निजी क्षेत्र से किराये का अनुबंध खत्म कर दिया गया है।