भोपाल: पिछले चार सालों में 3 वर्ष से एक ही जिले में पदस्थ पुलिस इन्स्पेक्टर हटाये जायेंगे। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से 31 जनवरी 2023 की स्थिति में ऐसे इन्स्पेक्टरों जिनमें उप निरीक्षक से कार्यवाहक निरीक्षक बने व्यक्ति भी शामिल हैं, के संबंध में जानकारी मांगी है। पुलिस मुख्यालय द्वारा यह कार्यवाही आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये की गई है।
इस संबंध में जारी पत्र में पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि ऐसे निरीक्षक/कार्यवाहक निरीक्षक जो चार वर्ष में तीन साल तक एक ही स्थान पर पदस्थ रहने की परिधि में आते हैं यानि ऐसे कार्यवाहक निरीक्षक जो उप निरीक्षक के पद पर रहते हुये उसी जिले में कार्यवाहक निरीक्षक के पद पर पदस्थ हो गये हैं, उनकी सेवाकाल की गणना उप निरीक्षक की पदस्थापना दिनांक से की जाये।
साथ ही जो विगत 4 वर्ष की अवधि में उसी जिले में पूर्व में निम्र पद पर पदस्थ रहे हैं या अन्यत्र जिला/इकाई से स्थानांतरित होकर उसी जिले में वापस आये हैं तो उनकी पूर्व तैनाती अवधि को भी गणना में शामिल किया जाएगा।