जबलपुर मेयर हुए भगवाधारी, प्राण-प्रतिष्ठा पर कांग्रेस के कदम से आहत हो बदला पाला


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

जबलपुर महापौर जगत बहादुर अन्नू कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए..!!

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जबलपुर महापौर जगत बहादुर अन्नू कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जगत बहादुर बुधवार को भोपाल पहुंचे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अन्नू को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर सीएम मोहन यादव समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद रहे।

Image

सदस्यता गृहण करने के बाद अन्नू ने कहा, कि उनका कांग्रेस से मोह भंग हो गया। उन्होंने बताया कि जब कांग्रेस ने राम मंदिर उद्घाटन में जाने से इनकार किया तब पीड़ा हुई और इसी के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का मन बना लिया। 

Imageहाल ही में इस बात को लेकर काफी चर्चा थी, कि जबलपुर महापौर जगत बहादुर अन्नू बीजेपी में शामिल होंगे। बीजेपी के साथ जगत बहादुर के संपर्क की ख़बरें पहले भी आ रही थीं लेकिन अब इस पर मुहर लग गई है।

गौरतलब है कि नगर निगम जबलपुर में कांग्रेस ने 18 साल का  सूखा समाप्त करते हुए विजयश्री हासिल की थी। कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू ने भाजपा के जितेंद्र जामदार को 44339 मतों से पराजित कर दिया था। अन्नू को 2,93,192 और डा. जामदार को 2,48,853 मत प्राप्त हुए थे।