इंदौर में मीडिया पर भड़के कमलनाथ, विरोध-बहिष्कार


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

कमलनाथ की टिप्पणी का मीडियाकर्मियों ने विरोध किया हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज मीडियाकर्मियों को मनाते दिखे..!

इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मीडिया पर भड़क गए। इसके बाद कमलनाथ ने मीडिया की मौजदगी पर सवाल उठा दिया। कमलनाथ की टिप्पणी का मीडियाकर्मियों ने विरोध किया हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज मीडियाकर्मियों को मनाते दिखे। 

कमलनाथ शनिवार को इंदौर पहुंचे थे। यहां वे गांधी भवन में मांग मतंग समाज के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां मीडियाकर्मियों को लेकर उनकी नाराजगी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है।

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम से मीडिया को बाहर जाने किए जाने को लेकर यह विवाद हुआ। जिससे नाराज होकर मीडिया ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। बाद में मीडियाकर्मियों ने अशालीन व्यवहार पर कांग्रेस नेताओं से माफी मांगने को भी कहा।