मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। प्रदेश में वोटों की गिनती रविवार 3 दिसंबर को होगी। वोटों की गिनती में बस कुछ ही समय बाकी है। मतणना को लेकर राज्य में व्यापक तैयारियां की जा चुकी हैं। राजनीतिक दलों की बैठकें भी चल रही हैं।
वहीं चुनाव नतीजों से पहले न सिर्फ दोनों दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं बल्कि उम्मीदवार से लेकर कार्यकर्ताओ में उत्साह की भावना देखने को मिल रही है। वहीं राजधानी में लगे कुछ पोस्टर्स ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
ऐसा ही एक पोस्टर कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता अब्बास हफीज और कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगाया है। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को बधाई देते हुए लिखा गया- कल को देने सुनहरा आकार, आ रही कमलनाथ सरकार।
पोस्टर्स के अलावा कांग्रेस नेताओं ने 130 से 140 सीटें जीतने का भी दावा भी किया है। पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है, ''कल पता चलेगा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं। हम 130 से ज्यादा सीटें जीतेंगे, इससे कम नहीं...बीजेपी राजनीति नहीं, बिजनेस करती है।