MP Election 2023: BJP को झटका, पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने दिया इस्तीफा


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

रुस्तम सिंह टिकट बंटवारे से नाराज थे..!

रिटायर आईपीएस और पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। रुस्तम सिंह टिकट बंटवारे से नाराज थे। रुस्तम सिंह के बेटे राकेश सिंह बसपा से चुनाव लड़ रहे हैं। रुस्तम सिंह को बीजेपी ने 2003 से 2018 के बीच चार बार मुरैना विधानसभा से टिकट दिया था.

इन चार चुनावों में वे 2003 और 2013 में चुनाव जीते थे, लेकिन 2008 और 2018 का चुनाव हार गए थे। बीजेपी सरकार में वह खेल, स्वास्थ्य, खाद्य, पंचायत और ग्रामीण विकास जैसे अहम विभागों के मंत्री रहे।

रुस्तम सिंह और उनके बेटे राकेश विधानसभा टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। दो दिन पहले पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश बसपा में शामिल हो गए थे। बेटे के बसपा से उतरने के बाद बीजेपी कोई कार्रवाई करती इससे पहले ही रुस्तम सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।