भोपाल: राज्य के उद्यानिकी विभाग ने निजी एवं सरकारी नर्सरियों में मिलने वाले फल पौधों की नई विक्रय दरें जारी कर दी हैं। ये दरें 39 प्रकार के फल पौधों के लिये जारी की गई हैं।
जारी नवीन दरों के अनुसार, अब आम कलमी की सभी किस्में 80 रुपये प्रति पौधा, आम बीजू 25, अमरुद गूंटी 50, अमरुद बडेड 50, अमरुद बीजू 25, नीबूं गूटी 50, नीबूं बीजू 25, मौसम्बी बडेड 50, संतरा बडेड 50, कटहल बीजू 25, सीताफल बीजू 25, अनार गूटी 50, अनार ग्राफ्टेड 50, जामुन बीजू 25, फालसा कटिंग 40, शहतूत रुटेड कटिंग 40, आंवला बीजू 25, चीकू प्राफ्टेड 80, बेर बडैड 50, करोंदा बीजू 25, पपीता पौध बीजू सभी उन्नत किस्में 25, पपीता संकर किस्में बीजू 40, केला कंद 25, लीची गूटी 80, अंगूर रुटेट कटिंग 25, नाशपाती बडेड 50, इमली 25, खुरासानी इमली 50, ड्रेगन फूंट 50, काजू 50, सहजन मुनगा 25, अंजीर कंटिग 30, बेल बीजू 25, बेल ग्राफ्टेड 50 तथा पैशन फ्रुट 50 रुपये प्रति पौधा दिया जायेगा।