मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना होने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। चुनाव के नतीजों को लेकर प्रदेश की सियासत में उथल-पुथल मची हुई है। वहीं एग्जिट पोल आने के बाद ये संशय और भी गहरा हो गया है। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में एक बड़ा बयान दिया है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि दिल्ली में बैठे हमारे नेता तय करेंगे कि मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान से आलाकमान की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के पास इतना समय नहीं है कि वह नाराजगी के लिए समय निकाल सकें।
विजयवर्गीय ने आगे कहा कि हमारे यहां आंतरिक लोकतंत्र है। वहां विधायक दल की बैठक होगी। उसके बाद ही CM का नाम तय किया जाएगा। जिस किसी भी नाम पर बीजेपी का संसदीय बोर्ड मोहर लगाएगा। वही भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनेगा।
विजयवर्गीय ने यह भी दावा किया कि जमीनी सर्वेक्षण में स्पष्ट कहा गया है कि भाजपा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी। हम विकसित हुए हैं, इसलिए लोग हमसे प्यार करते हैं।' हमें सरकार में वापस लाना चाहते हैं। दो महीने में 103 सीटों पर घूमा हूं, इसलिए विश्वास से कहता हूं कि हम सरकार बनाएंगे। हमारे पास 150 से ज्यादा सीटें होंगी।