पीथमपुर में PM मोदी करेंगे मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

कुल 112.60 हेक्टेयर चयनित भूमि में से 106.8 हेक्टेयर भूमि मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क हेतु एवं 5.8 हेक्टर भूमि रेलवे साइडिंग निर्माण हेतु उपयोग की जाएगी..!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2 अक्टूबर को ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क पीथमपुर का वर्चुअली शिलान्यास किया जायेगा। 

कार्यकारी संचालक एमपी आईडीसी राजेश राठौड़ ने बताया है कि पीएम मोदी द्वारा पीथमपुर में बहुप्रतीक्षित मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास किया जा रहा है। मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क हेतु राज्य शासन द्वारा भूमि उपलब्ध कराई जाएगी तथा परियोजना संबंधी अधोसंरचना विकास एवं निर्माण कार्य सड़क एवं परिवहन मंत्रालय विभाग के द्वारा नियुक्त एजेंसी के द्वारा किया जाएगा। 

मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक परियोजना में औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के ग्राम जमोदी,खेड़ा अकोलिया तथा सागौर को सम्मिलित किया गया है। कुल 112.60 हेक्टेयर चयनित भूमि में से 106.8 हेक्टेयर भूमि मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क हेतु एवं 5.8 हेक्टर भूमि रेलवे साइडिंग निर्माण हेतु उपयोग की जाएगी। 

राठौड ने आगे बताया  कि मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनने से न केवल इंदौर तथा धार के लोगों को फायदा होगा बल्कि इससे जुड़े देवास, खंडवा, बड़वानी, खरगोन और आसपास के इलाकों में उद्योग जगत को बढ़ावा मिलेगा। साथ  ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि इस तरह के पार्क बनने से लॉजिस्टिक कास्ट कम होने से चीजे भी सस्ती होगी।