पीएम मोदी का ग्वालियर दौरा, मध्यप्रदेश को देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

ग्वालियर में पीएम मोदी करोड़ों रुपए की लागत से होने वाले शिलान्यास और लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे,साथ ही ग्वालियर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे..!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं। वे दोपहर 3 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह दोपहर 3.30 बजे हेलीकाप्टर से मेला मैदान पहुंचेंगे। ग्वालियर में पीएम मोदी करोड़ों रुपए की लागत से होने वाले शिलान्यास और लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ग्वालियर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

इसके बाद वे शाम 5.25 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी यहां 19 हजार करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे ग्वालियर-सुमावली ट्रैक पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

अलावा इसके पीएम मोदी यहां विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। वह पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत बने 2.2 लाख से ज्यादा घरों में लोगों का गृह प्रवेश भी कराएंगे। साथ ही PMAY-शहरी के तहत लगभग रु. वह 140 करोड़ की लागत से बने मकानों का उद्घाटन भी करेंगे।

ग्वालियर और श्योपुर जिलों में 1530 करोड़ से अधिक के जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इससे 720 से ज्यादा गांवों को फायदा होगा। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम में उज्जैन में बने औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी का वर्चुअल रूप से उद्घाटन करेंगे। विक्रम उद्योगपुरी उज्जैन से 15 किमी की दूरी पर 458.60 हेक्टेयर भूमि पर विकसित किया गया है।

इसके अलावा वह इंदौर आईआईटी के नए शैक्षणिक भवनों का उद्घाटन करेंगे। इन इमारतों का निर्माण लगभग 128.9 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था। जिसमें पीएम मोदी भी ग्वालियर से ऑनलाइन शामिल होंगे। इन इमारतों में कई प्रयोगशालाएँ और शैक्षणिक विभागों के कार्यालय शामिल हैं। ये इमारतें 44,000 वर्ग मीटर में बनी हैं। पीएम मोदी पीथमपुर के मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास भी करेंगे।